Sports

वेंबली: हैरी केन ने एक साल में प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ 2017 में अपने देश और क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में सुपरस्टार लियोनल मैसी को पीछे छोड़ दिया है।

केन इसके साथ ही साल 2017 का समापन यूरोप के शीर्ष स्कोरर के रूप में करेंगे। टॉटेनहम होटस्पुर के फॉरवर्ड केन ने मंगलवार के वेंबली में सॉउथम्टन के खिलाफ दो गोल दागकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  केन ने 22 वें मिनट में हैडर से पहला गोल दागा जो इस साल उनका 37 वां गोल था और इसके साथ ही वह एलन शियरर के पिछले प्रीमियर लीग रिकॉर्ड से आगे निकल गए जो उन्होंने 1995 में ब्लैकबर्न रोवर्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था। केन ने 39 वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया।  

उन्होंने इसके साथ ही 2017 में अपने क्लब और देश के लिए गोलों की संख्या 55 पहुंचा दी है और वह बार्सिलोना के लियोनल मैसी से आगे निकलकर यूरोप के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। मैसी ने इस साल 54 गोल किए हैं और अब उन्हें 2018 में जाकर ही खेलना है जिससे वह केन से आगे नहीं निकल पाएंगे।