Sports

नई दिल्लीः विंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक आलराउंडर किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी का तूफान बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 19वें मैच में देखने को मिला। पोलार्ड ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ढाका डायनामेट्स की तरफ से खेलते हुए राजशाही किंग्स के खिलाफ 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस दाैरान उन्होंने 5 चाैके आैर 3 छक्के लगाए। 

टी20 में ठोक डाले 500 छक्के
पोलार्ड ने 3 छक्के लगाते ही अपने टी20 करियर के 500 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। पोलार्ड ने 392 मैचों की 352 पारियां खेलकर 500 छक्के पूरे किए। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 309 मैचों की 303 पारियों में 722 छक्के जड़ दिए हैं। 

68 रन से जीती टीम
पोलार्ड की तूफानी पारी की बदाैलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन बनाए। पोलार्ड के अलावा ईविन लुईस ने 38 गेंदों में 10 चाैकों आैर 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। जवाब में उतरी राजशाही किंग्स की टीम 18.2 ओवर में 133 रनों पर ढेर हो गई आैर डायनामेट्स ने यह मुकाबला 68 रन से जीत लिया। 

T-20 में ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
1. क्रिस गेल : 309 मैचों में 772 छक्के
2. किरोन पोलार्ड: 392 मैचों में 500 छक्के
3. ब्रेंडन मैक्कुलम : 297 मैचों में 399 छक्के
4. ड्वेन स्मिथ : 306 मैचों में 347 छक्के
5. डेविड वॉर्नर : 238 मैचों में 314 छक्के