Sports

नैरोबीः केन्या के नामीबिया में डम्लूसीएल डिवीकान दो टूर्नामेंट से बिना कोई मैच जीते खाली हाथ लौटने के बाद केन्या के कप्तान राकेप पटेल, कोच थॉमस ओडोयो और बोर्ड अध्यक्ष जैकी जानमोहम्मद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। केन्या की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में आखिरी स्थान पर रही जिसके बाद उसे अब डिवीकान तीन में जाना पड़ेगा। 
PunjabKesari
केन्या को टूर्नामेंट में यूएई के हाथों 218 रन की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप में हिस्सा ले चुकी केन्या की टीम का हिस्सा रहे ओडोयो ने इस प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है और अपना पद छोड़ दिया है। केन्या बोर्ड की पहली महिला प्रमुख जानमोहम्मद ने भी इस निराशाजनक प्रदर्शन को अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया। जानमोहम्मद ने कहा कि उनकी जगह नई नियुक्ति के लिए क्रिकेट केन्या एक महीने के अंदर नए चुनाव कराएगा।