इंगलैंड ने एकमात्र ट्वंटी 20 में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

Edited By ,Updated: 06 Jul, 2016 01:33 PM

jos buttler angelo mathews jason roy rmith rmbuthvela

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 73) तथा कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) की जबर्दस्त पारियों की बदौलत इंगलैंड ने श्रीलंका को एकमात्र ट्वंटी 20..

साउथम्पटन:  सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 73) तथा कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 47) की जबर्दस्त पारियों की बदौलत इंगलैंड ने श्रीलंका को एकमात्र ट्वंटी 20 मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया।  श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का दांव उलटा पड़ गया। निर्धारित ओवरों में पूरी श्रीलंकाई टीम 140 रनों पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैंड टीम ने 15 गेंद शेष रहते 17.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया।   
 
श्रीलंकाई गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने पहले ही ओवर में ओपनर जेसन रॉय को खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटा दिया तो पांचवें ओवर में जेम्स विन्स को आउट कर मेजबान टीम को दबाव में ला दिया। लेकिन इसके बाद बटलर और मोर्गन ने नाबाद 114 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिला दी।   बटलर ने नाबाद 73 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं मोर्गन ने नाबाद 47 रनों में एक चौके और दो छक्के का सहारा लिया।   
 
इससे पहले पूरी श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष पस्त नजर आई। दनुष्का गुणतिल्का ने सर्वाधिक 26 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 23 रन और रमिथ रम्बुथवेला ने 19 रनों की पारियां खेली। बाकी की टीम तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर पवेलियन लौटती गई।  इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जार्डन और लियाम डावसन ने तीन-तीन विकेट झटके। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!