सेमीफाइनल में पहुंचे इस्नर, एटीपी टूर की उम्मीदें कायम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Nov, 2017 01:47 PM

isner keeps tour finals hopes alive as nadal withdraws in paris

अमेरिका के जॉन इस्नर ने यहां पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से नंबर वन खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल के हटने के बीच अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है तथा एटीपी टूर फाइनल्स के लिये भी अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं।

पेरिसः अमेरिका के जॉन इस्नर ने यहां पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से नंबर वन खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल के हटने के बीच अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है तथा एटीपी टूर फाइनल्स के लिये भी अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं।  

इस्नर ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-4 6-7 6-4 से हराकर पुरूष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं नडाल के अचानक टूर्नामेंट से हटने से बाकी खिलाड़यिों में यहां खिताब जीतने की होड़ बढ़ गयी है। अमेरिकी खिलाड़ी गत वर्ष यहां उपविजेता रहे थे और उन्हें यदि लंदन में 12 से 19 नवंबर तक चलने वाले सत्र के आखिरी एटीपी टूर फाइनल्स में जगह बनानी है तो पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतना होगा। ऐसे में उन्हें शीर्ष स्पेनिश खिलाड़ी के हटने से फायदा मिल सकता है।   

पोत्रो यदि यहां विजयी रहते तो उनका एटीपी में स्थान पक्का हो सकता था लेकिन नौवीं सीड इस्नर ने सर्बियाई क्वालिफायर फिलीप क्राजिनोविच के साथ सेमीफाइनल में मुकाबला सुनिश्चित कर लिया है। क्राजिनोविच को नडाल के हटने से अंतिम चार में जगह मिली है।
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!