Sports

कोच्चि: केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग में अब तक लचर प्रदर्शन के कारण आज अपने मुख्य कोच रेने मेलेनस्टीन को बर्खास्त कर दिया। मैनचेस्टर यूनाईटेड के इस पूर्व सहायक कोच को हटाने का फैसला ब्लास्टर्स की 31 दिसंबर के बेंगलुरू एफसी के हाथों घरेलू मैदान पर मिली 1-3 की हार के बाद किया गया।   

Replacement?
सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली केरल की टीम ने नीदरलैंड के रहने वाले मेलेनस्टीन की जगह अभी किसी अन्य का चयन नहीं किया है। नए कोच की नियुक्ति तक सहायक कोच थांगबोई सिंगतो यह भूमिका निभाएंगे।

मेलेनस्टीन ने कहा कि "मैं प्रबंधन, स्टाफ, खिलाड़ियों और टीम के फैंस को यहां के अनुभव के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं भविष्य में क्लब के अच्छे प्रदर्शन की दुआ करता हूं। केरला ब्लास्टर्स के सीईओ वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा कि क्लब रेने ने टीम के साथ जो कड़ी मेहनत की थी उसकी सराहना करता है।