Sports

मडगांव : नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक अहम मुकाबले में मेजबान एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। गोवा इस एक अंक के साथ तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि नार्थईस्ट की टीम अब भी नौवें स्थान पर बनी हुई है। इस रोमांचक मैच के दोनों हाफ में दो-दो गोल हुए। पहले हाफ के शुरुआती 40 मिनट में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। 42वें मिनट में हालांकि गोवा का इंतजार खत्म हुआ। मंडार राव देसाई ने एक झन्नाटेदार गोल की मदद से अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। गोवा को हालांकि इस गोल का जश्न मनाने का अधिक समय नहीं मिला क्योंकि माॢसन्हो ने एक उम्दा गोल करते हुए नार्थईस्ट को एक बराबरी पर ला दिया।
गोवा ने 53वें मिनट में अपने दो सबसे बड़े स्टार-फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लेंजारोते की मदद से बढ़त हासिल कर ली। यह गोल कोरोमिनास ने किया लेकिन लेंजारोते के पास के बगैर वह ऐसा नहीं कर सकते थे। नार्थ ईस्ट की टीम किसी भी हाल में हार मानने वाली नहीं थी। उसने मैदान पर अपनी पकड़ बनाए रखी और 71वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। इस बार उसके लिए गोल किया जाएरो मास्क्वेरा ने, जो कि दो मिनट पहले ही डानिलो लोपेज के स्थान पर मैदान पर आए थे। जाएरो ने यह गोल सिमिनलेन डोंगेल के पास पर किया।