Sports

कोलकाता: टीम इंडिया के ओपनर के एल राहुल ने हाल ही श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में कमाल की पारी खेली। हालांकि वह अपने ऊपर लगे ग्रहण को नहीं हटा सके और एक बार फिर शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन इसी तरह शतक से बार-बार चूकने के बाद वह एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 79 रन की पारी खेली और इसके साथ वह एक साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

एलन बॉर्डर के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल ने इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक या पचास प्लस स्कोर के मामले में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर की बराबरी कर ली है। वलर्ड रिकार्ड की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने1989 में बिना किसी शतक के 11 अर्धशतक लगाए थे।


चेतन चौहान ने भी लगाए थे 9 अर्धशतक
राहुल ने साल 2017 में 13 पारियों में 9 अर्धशतक बनाए हैं। उनसे पहले भी एक भारतीय क्रिकेटर यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज चेतन चौहान ने साल 1979 में 9 बार अर्धशतक लगाया था और उन पारियों को शतक में नहीं बदल पाए थे।