Sports

मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया। भारत का यह फैसला तब सही साबित हुआ जब तेज गेंदबाज  जयदेव उनदकट ने पिछले मैच में खतरनाक नजर आ रहे डिकवेला को 1 रन पर मोहम्मद सिराज के हाथों आउट करा दिया। वहीं टी-20 में पर्दापण कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी दूसरी ही ओवर में कुसल परेरा को महज चार रन पार ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मैच के चौथे ओवर में ही थरंगा को 11 रन पर आउट कर जयदेव ने श्रीलंका का स्कोर 18/3 ला खड़ा किया। समाराविक्रम ने श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की।  3 चौके लगाकर 21 रन तक पहुंच गए लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या ने उन्हें कार्तिक के हाथों कैच आउट कर भारत को फिर से मैच पर कब्जा दिला दिया।  इसके बाद गुणारत्ने ने श्रीलंका पारी को संभाला। शानदार शॉट लगाए लेकिन उनका साथ देने आए गुणातिल्के भी तीन रन पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। कुलदीप यादव ने उनका विकेट लिया। बैटिंग करने श्रीलंकाई कैप्टन थिसारा परेरा मैदान में आए। गुणारत्ने के साथ मिलकर उन्होंने स्कोर आगे बढ़ाया। परेरा ने इंदौर टी-20 वाला अपना रंग दिखाते हुए 2 चौके जड़े। लेकिन 6 गेंद पर 11 रन के स्कोर पर उन्हें सिराज ने ही रोहित के हाथों कैच करवाकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। श्रीलंका 13 ओवर खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन चुका था।

भारत टी-20 सीरिज पहले ही दो मैच कब्जे में कर जीत चुकी है। ऐसे में भारत की ओर से अपनी एकादश में तीन नए चेहरों को जगह दी गई। जयदेव उनदकट, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज। उनदकट और सुंदर ने इस फैसले को सही साबित करते हुए अपने शुुरुआती ओवरों में ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों के विकेट निकाल लिए।

सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम बन सकती है इंडिया
- भारतीय टीम ने इस साल 8 टी20 मैच जीते हैं। 2017 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में वो फिलहाल, पाकिस्तान (8 जीत) की बराबरी पर है।
- टीम इंडिया अगर आखिरी मैच जीतती है तो वो साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन सकती है।
- टीम इंडिया इस साल टेस्ट (7 जीत) और वनडे (21 जीत) फॉर्मेट में पहले से ही सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।

घरेलू जमीन पर 3-0 से जीत का गोल्डन चांस
- भारत ने घरेलू जमीन पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब तक किसी टीम का क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में इस मैच को जीतकर वो ये सपना पूरा कर सकती है।
- विदेशी जमीन पर भारत एक बार 3-0 से टी20 सीरीज जीत चुका है। जनवरी 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।