Sports

नई दिल्लीः सभी इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों की निगाहें अब वर्ल्ड कप 2019 पर लगी हुई हैं। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग चुकी है। इस बार इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड कप होगा। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा है। भारत के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2019 को लेकर कई बयान भी दिए हैं। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप से पहले भारत को तीनों फोर्मेट के 63 मैच खेलने होंगे, जिसमें 30 वनडे, 12 टेस्ट और 21 टी-20 मैच हैं।

-पहले श्रीलंका में श्रीकोणीय टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसमें तीसरी टीम बांग्लादेश होगी।

-श्रीकोणीय सीरीज के बाद भारत एक नए सत्र की शुरुआत आईपीएल से करेगी।

-आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की श्रंखला खेलेगी।

-बैंगलुरू में अफगानिस्तान टीम अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ करेगी। 

-इंग्लैंड दौरे पर भारत को 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने होंगे।

-इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी।

-वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी।

-नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

-फिर न्यूजीलैंड का दौरा जनवरी मध्य से फरवरी के मध्य तक चलेगा, जिसमें 5 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने होंगे।

-आॅस्ट्रेलिया फिर भारत की धरती पर खेलेगा, जिसमें 5 वनडे और 2 टी-20 मैच होंगे।

-आखिर में भारत जिम्बाब्वे के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।