Sports

नई दिल्ली: दिसंबर की सर्द हवाओं के बीच धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे पर बारिश का साया मंडरा रहा है। शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम में होने वाली उथल-पुथल उत्तर भारत में प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में 10 दिसंबर से लगातार दो दिनों तक बारिश हो सकती है। 
PunjabKesari
इसके साथ उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी 11 और 12 दिसंबर को हो सकती है और 13 दिसंबर को भी सिलसिला जारी रह सकता है।  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर का भी यही कहना है कि हमारे ग्राउंड्समैन इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉकर्स मौजूद हैं। बता दें भारतीय टीम पहला मैच 10 दिसम्बर को धर्मशाला में और दूसरा मैच 13 दिसम्बर को मोहाली में खेलेगी। 
PunjabKesari