Sports

नई दिल्ली : मोहाली में रिकॉर्डों की झड़ी लगाते हुए भारतीय टीम ने वनडे में इस साल 10 बार 300+ रन बनाए हैं। ऐसा कर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद एक साल में सबसे ज्यादा 300+ स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी एक कैलेंडर ईयर में 11 बार 300+ स्कोर बना चुकी है। वहीं, भारत के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि भारत 2 बार कैलेंडर ईयर में दस बार 300+ स्कोर बना चुका है। इससे पहले 2009 में भारत दस बार 300+ स्कोर बना चुका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 में 11 बार 300+ स्कोर बनाया था। 2015 और 2017 में इंग्लैंड भी दो बार दस से ज्यादा 300+ स्कोर बना चुका है।

ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर सकता है भारत
भारत के लिए 11 बार 300+ स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बराबरी करने का मौका है। श्रीलंका के साथ तीसरा वनडे भारत का इस साल का आखिरी वनडे है। अगर इसमें भारत ने 300+ रन बना लिए तो वह एक साल में सबसे ज्यादा 11 बार 300+ कोर बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा।