Sports

मलेशिया : 27वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में भारत को ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार मिली है। स्टार ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलाट ने अर्जेंटीना के लिए हैट्रिक लगाई। उन्होंने मैच के 13वें, 23वें और 33वें मिनट में गोल किया। वहीं भारत की ओर से अमित रोहिदास ने दो पेनल्टी कॉर्नर को 24वें और 32वें मिनट में गोल में तब्दील किया। मैच का सबसे रोमांचक क्षण 23वां और 24वां मिनट रहा। जहां पहले पिलाट ने दूसरा गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 की लीड दिला दी। उसी मिनट में भारत के अमित ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। ठीक ऐसी ही कहानी मैच के 32वें मिनट में दोहराई गई। अमित ने फिर से पेनल्टी कॉनर को गोल में बदल दिया। लेकिन सिर्फ एक ही मिनट बाद पिलाट ने अटैक करते हुए अर्जेंटीना के लिए भारत के गोलपोस्ट से तीसरा गोल दे मारा।

हालांकि भारी बारिश के कारण चौथे क्वार्टर में खेल रोका भी गया था। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो टीम इंडिया में दस प्लेयर रहे गए। आखिरी क्षणों में तलविंदर सिंह भारत के लिए बराबरी हासिल करने वाला गोल कर सकते थे लेकिन वह चूक गए। बता दें कि टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और मलेशिया की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।