Sports

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल): आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम माैजूदा समय में अपने इतिहास के सबसे बुरे दाैर से गुजर रही है, जिसका कारण बने हैं स्टीव स्मिथ आैर डेविड वाॅर्नर। यह दोनों बल्लेबाज बाॅल टेंपरिंग करने के दोषी पाए गए हैं जिसके चलते आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उनपर एक-एक साल का बैन लगा दिया। स्मिथ आैर वाॅर्नर के बिना आॅस्ट्रेलिया टीम कमजोर है, क्योंकि दोनों ने अपने दम पर टीम को कई मैच जितवाए हैं। लेकिन अब इनकी गैर-माैजूदगी का फायदा अन्य टीमों को जरूर पहुंचेगा। 

भारत के पास 71 साल बाद इतिहास रचने का माैका
स्मिथ-वाॅर्नर के बाहर होने का सबेस बड़ा फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को पहुंच सकता है। भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच इसी साल नवंबर-दिसंबर के महीने में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होने की संभावना है। अगर सीरीज होती है तो भारतीय टीम के पास आॅस्ट्रेलिया की धरती पर 71 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का माैका रहेगा। पिछले इतने सालों से भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया की धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। अगर भारत सीरीज जीतता है तो उसे इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। 
PunjabKesari

आॅस्ट्रेलियाई धरती पर भारत का है शर्मनाक प्रदर्शन
भारतीय टीम का आॅस्ट्रेलियाई धरती पर बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है। भारत यहां 1947 से लेकर अबतक 11 सीरीज खेल चुका है, जिसमें उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 सीरीज ड्राॅ पर समाप्त हुईं। अब भारत चाहेगा कि वह स्मिथ वाॅर्नर की गैर-माैजूदगी में पहली बार आॅस्ट्रेलिया में सीरीज पर कब्जा करे। माैजूदा समय में 'विराट सेना' भी फाॅर्म में है आैर ऐसे में जब कंगारूओं का पक्ष कमजोर होगा तो भारतीय टीम माैके पर चाैका मारने से नहीं चूकेगी।

आखिरी दाैरे में स्मिथ-वाॅर्नर पड़े थे भारी
भारत का आखिरी आॅस्ट्रेलियाई दाैरा दिसंबर 2014-15 में 4 टेस्ट मैचों के लिए हुआ था। भारत ने यह सीरीज 2-0 से गंवाई थी। इस सीरीज में भारत की हार का कारण स्टीव स्मिथ ही बने थे। उस समय वह बताैर बल्लेबाज भूमिका निभा रहे थे, जबकि टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में थी। स्मिथ अकेले ही भारतीय टीम पर भाड़ी पड़े थे। उन्होंने 4 मैचों में 769 रन ठोके, जिसमें 4 शतक भी शामिल थे। भारत ने जो पहले 2 टेस्ट हारे थे उनमें स्मिथ के शतक भी थे। वहीं डेविड वाॅर्नर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 मैचों में 3 शतकों की बदाैलत 427 रन बनाए थे। बता दें कि 9 दिसंबर को एडिलेट में हुए पहले टेस्ट में वाॅर्नर ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे आैर आॅस्ट्रेलिया ने यह मैच 48 रनों से जीता था।
PunjabKesari

भारत के खिलाफ है 84.05 का आैसत
अगर हम स्मिथ के भारत के खिलाफ हुए प्रदर्शन पर नजर डालें, तो आंकड़े चाैंकाने वाले हैं। स्मिथ ने अबतक भारत के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84.05 की आैसत से 1429 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक आैर 3 अर्धशतक शामिल हैं। यहां से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि स्मिथ नवंबर में होने वाली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले तो आॅस्ट्रेलिया को उसका कितना नुक्सान झेलना पड़ सकता है। 
PunjabKesari
खैर, अब देखना यह बाकी है कि क्या कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आॅस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रच पाएगी या नहीं?

भारत के अबतक के आॅस्ट्रेलियाई दाैरे का प्रदर्शन-
1947-48 : ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)
1967-68: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)
1977-78: ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता (5 मैच)
1980-81: सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3 मैच)
1985-86: सीरीज 0-0 से ड्रॉ (3 मैच)
1991-92: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)
1999-2000:ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता (3 मैच)
2003-04: सीरीज 1-1 से ड्रॉ (4 मैच)
2007-08: ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता (4 मैच)
2011-12: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (4 मैच)
2014-15: ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता (4 मैच)