Sports

नई दिल्ली: आईसीसी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक एेसा वीडियो जारी किया है जो चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बुरी तरह हरा देने के बाद बनाई गई थी। इसमें मैच के बाद दोनों टीमें 'खुशनुमा' माहौल में दिखाई दे रही हैं और अब इसको आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया है।

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैं, तो उनके बीच 'जंग' जैसा माहौल होता है तथा भारतीय फैंस के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी तनातनी के माहौल ही रहते है। लेकिन ऐसी वीडियो देखकर सब हैरान रह गए होंगे।

खेल भावना दिखाई
18 जून 2017 को हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस हार के बावजूद भारत के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया था और मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए दिखे। उस दौरान कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह समेत सारे टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के साथ खड़े थे और माहौल में कोई तनाव नहीं दिखा था।