Sports

केपटाउन: एक बार फिर फिटनेस समस्या से जूझने के बावजूद अविचलित दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले छह सप्ताह में वह एड़ी की चोट से उबरकर दौडऩे लगेंगे। स्टेन इस चोट के कारण भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।  

स्टेन ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं बैसाखियों पर निर्भर हूं क्योंकि पैर पर वजन नहीं डाल सकता। कम से कम दो सप्ताह तक और इसीलिए इससे हालात और खराब लग रहे हैं ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाज फ्रंटफुट पर ज्यादा वजन डालते हैं और मुझे रिकवरी में छह सप्ताह लग जाएंगे । उसके बाद मैं खड़े होकर दौडऩे लगूंगा ।’’ 

PunjabKesari

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की उम्मीद
स्टेन चोट से उबरने के बाद इस श्रृंखला के लिए टीम में लौटे थे लेकिन पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही चोट फिर उभरने के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च-अप्रैल में होने वाली श्रृंखला के जरिए उन्हें वापसी की उम्मीद है ।  उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट होने का लक्ष्य है। अगले दो सप्ताह मैं अपने पैरों पर वजन नहीं डालूंगा । उसके बाद चलना और फिर दौडऩा शुरू करूंगा ।’’