Sports

नई दिल्ली : मोहाली में रोहित शर्मा की आतिशी पारी देखकर भारतीय पारी में फस्र्ट डाउन पर बैटिंग करने आए श्रेयस ईयर ने कहा कि शिखर धवन के आउट होने पर जब वह रोहित का साथ देने आए थे तो रोहित काफी धीमे खेल रहे थे। उन्होंने 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। शतक पूरा करने ही उनके गेंदबाजों के प्रति तेवर देखकर सन्न रह गया। जब मैं 50 रन पार खेल रहा था तभी रोहित यू शुरू हुए कि रुके नहीं। मैं नॉन स्ट्राइक एंड खड़ा खुद को एक दर्शक ही समझ रहा था। रोहित ने दोहरे शतक के लिए सिर्फ 36 गेंदें ही खेलीं। मैं रोहित की बैटिंग देखने में इतना व्यस्त हो गया कि थोड़ा लेजी हो गया। इसके कारण मुझे अपनी विकेट भी खोनी पड़ी।
बता दें कि यह श्रेयस का दूसरा वनडे था। जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए। श्रेयस ने ऐसा कर दूसरे ही मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में दूसरा स्थान पाया है। इससे पहले केएल राहुल ने अपने दूसरे वनडे में 100 रन बनाए थे। श्रेयस ने रोबिन उथप्पा (88) का रिकॉर्ड तोड़ा है।