Sports

मेलबोर्नः चुंग हियोन ने साबित कर दिया कि नोवाक जोकोविच पर उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और अपनी इसी लय के साथ वह आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण कोरिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं।  

गैर वरीय चुंग ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-4 7-6 6-3 से हराने के साथ अंतिम चार में जगह बना ली। वह ग्रैंड स्लेम के इस पड़ाव तक पहुंचने वाले अपने देश के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। रॉड लेवर एरेना में विश्व के 58वें नंबर के चुंग वर्ष 2004 में मरात साफिन के बाद पहले निचली रैंक के खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेलबोर्न में सेमीफाइनल में जगह बनाई है।   

विश्व के 97वें नंबर के खिलाड़ी सैंडग्रेन ने हालांकि चुंग के खिलाफ कड़ा संघर्ष दिखाते हुये पांच मैच अंक बचाये लेकिन अंत में वह भी कोरियाई खिलाड़ी के सामने हार मान बैठे। 21 वर्षीय चुंग का अब 19वीं वरीय टॉमस बेर्दिच या दूसरी वरीय और गत चैंपियन रोजर फेडरर के बीच मैच विजेता से मुकाबला होगा।