Sports

भुवनेश्वरः फारवर्ड सैम वर्ड के शानदार दो मैदानी गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने एफआईएच हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल के पूल बी के अपने दूसरे मैच में शनिवार को एशियाई चैंपियन भारत को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की यह पहली जीत है वहीं मेजबान भारत की पहली हार है। इससे पहले शुक्रवार को इंग्लैंड को जर्मनी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-1 ड्रा पर रोका था।   

टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हारने के बाद विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने छठे नंबर की टीम भारत के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। मैच में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे क्वार्टर में 25वें मिनट में डेविड गुडफिल्ड के मैदानी गोल की बदौलत स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद 43वें मिनट में सैम वर्ड ने एक और गोल दागकर इंग्लैंड को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।   

मुकाबले में 0-2 से पिछडऩे के बाद भारत ने शानदार वापसी की और चार मिनट के अंदर ही दो गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया। भारत के लिए पहला गोल आकाशदीप सिंह ने 47 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर किया जबकि दूसरा गोल ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर सिंह ने 50 वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया। मुकाबला समाप्त होने से 10 मिनट पहले तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। लेकिन इंग्लैंड के लिए मैच के हीरो रहे सैम वर्ड ने 57 वें मिनट में जबर्दस्त मैदानी गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका और इंग्लैंड ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।