Sports

नई दिल्लीः विश्वकप से स्टार बनीं भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने सिएट लिमिटेड के साथ दो वर्ष का करार किया है। वह सिएट से जुड़ी देश की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं। 

हरमनप्रीत ने इस करार के लिए कहा कि कई भारतीय क्रिकेटरों ने सिएट का प्रतिनिधित्व किया है और अब मैं भी इसके साथ जुड़कर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा ध्यान अब गत वर्ष 2017 की लय को इस वर्ष भी बनाए रखने पर है।

भारतीय बल्लेबाज हरमप्रीत गत वर्ष आईसीसी महिला विश्वकप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 171 रन की पारी की बदौलत सुर्खियों में आ गयी थी। हरमनप्रीत अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत वर्ष 2016-17 में बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स से भी जुड़ी थीं और विदेशी लीग से जुडऩे वाली पहली महिला भारतीय होने का गौरव उन्हें हासिल हुआ था।