Sports

नई दिल्लीः धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 22 से 31 मार्च तक खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इस सीरीज के लिए बुधवार को टीम की घोषणा की। 

हरमनप्रीत हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी टी20 टीम की कप्तान थीं जहां भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। त्रिकोणीय सीरीज में तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। फाइनल 31 मार्च को खेला जाएगा। चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही महिला ए टीम की भी घोषणा की जो इंग्लैंड के खिलाफ 18 और 19 मार्च को मुंबई में दो टी20 अभ्यास मैच खेलेगी।  

भारतीय टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, जेमिमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्रकर, रुमेली धर, मोना मेशराम।

भारत ए टीम: एस मेघना (कप्तान), वनिता वीआर, डी हेमलता, मोनिका दास, तरन्नुम पठान, प्रियंका प्रियदर्शिनी, अरुंधति रेड्डी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राधा यादव, कविता पाटिल, शांति कुमारी, प्रीति बोस, शेरल रोजारियो, हरलीन देओल।