Sports

कोलकाताः अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारत में स्पिन के मुफीद पिचों के बजाय जीवंत पिच तैयार करनी चाहिए क्योंकि इससे टीम को विदेशी परिस्थितियों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। भारत में चुनौतीपूर्ण विकेट बनाने पर जोर देते हुए हरभजन ने कहा कि जीतना अहम है लेकिन आपको ऐसी टीम बनाने की भी जरूरत है जो किसी भी हालात में जीत सके।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन में खत्म होने वाले टेस्ट मैच से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कई परिणाम हासिल करते हो और जीतते हो, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि टीम का मेहनत करे ताकि इससे भी बड़ी चीजें हासिल कर सके। ’’ हरभजन ने कहा, ‘‘ऐसा तभी होगा जब भारत में मैच ऐसे विकेट पर हों, जिससे यह पांचवें दिन तक चले। इसका मतलब है कि हर किसी की परीक्षा होगी। तेज गेंदबाज 30 के करीब ओवर फेंके, आपके स्पिनर भी ज्यादा ओवर करें और बल्लेबाज भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करें। ’’