Sports

जालन्धर : भारत के सबसे सफलतम ऑफ स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक वीडियो डालकर एयरलायंस स्टाफ की हरकत सामने लाने की कोशिश की है। वीडियो में प्लेन का स्टाफ यात्रियों को दिए जाने वाले खाने को टेस्ट कर रहा है। इस पर भज्जी ने लिखा है- अगर आपको प्लेन में सफर दौरान कम चिकन खाने को मिलता है तो यह मत सोचिए कि एयरलायंस कॉस्ट कटिंग पर है। इसका कारण कुछ और भी हो सकता है? हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो हरभजन ने खुद ही बनाई है या सोशल मीडिया से ली है।


भज्जी के वीडियो अपलोड करने पर उनके कई फैंस ने रोचक प्रतिक्रियाएं दी हैं। देखें-
PunjabKesari
धवन और पीटरसन भी निकाल चुके एयरलायंस पर गुस्सा
PunjabKesari
इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और इंगलैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भी प्लेन स्टाफ के व्यवहार को लेकर काफी निराश दिखे थे। धवन ने तो ट्विट कर कहा था कि उसे और उसकी फैमिली को दुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। कहा गया- उनके बेटे का जन्म सर्टिफिकेट नहीं है। अब हम दुंबई में थे। ऐसे में जन्म सर्टिफिकेट कहां से लाते। इस कारण मुझे पत्नी और बच्चों को एयरपोर्ट पर छोड़कर ही साऊथ अफ्रीका के लिए निकलना पड़ा। धवन ने गुस्सा किया कि अगर ऐसा कोई कानून था तो उन्हें मुंबई से फलाइट चढ़ते वक्त क्यों नहीं बताया गया। वहीं, पीटरसन ने एयरलायंस स्टाफ पर उनका ब्रीफकेस गुम करने का आरोप लगाया था। अपने ट्विटर हैडल पर पीटरसन ने लिखा था कि अब मेरे पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है क्योंकि मुझे मेरा ब्रीफकेस नहीं मिला। अब मैं क्या करूं।