Sports

वेलिंग्टन : टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहली जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान बेवन डांगडॉन का निधन हो गया। वह 79 साल के थे और 11 फरवरी को उनका 80वां जन्मदिन था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कांगडॉन ने 1965 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने 61 टेस्ट मैच खेले जिसमें सात शतकों की मदद से 32.22 के औसत से 3448 रन बनाए।
कांगडॉन ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें से वह सिर्फ एक मैच में ही टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। यह जीत क्राइस्टचर्च में मार्च 1974 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी जो न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत थी। कांगडॉन ने उस मैच में पहली पारी में तीन विकेट झटके थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था। कांगडॉन ने अपने टेस्ट करियर में 59 विकेट हासिल किए। कांगडॉन ने 11 वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 338 रन बनाए और सात विकेट भी लिए।