Sports

भुवनेश्वरः दूसरे क्वार्टर में किए गए शानदार दो गोलों की बदौलत जर्मनी ने यहां एफआईएच वल्र्ड हॉकी लीग फाइनल्स के पूल बी के अपने तीसरे मैच में सोमवार को एशियाई चैंपियन भारत को 2-0 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। 

जर्मनी ने इससे पहले इंग्लैंड को 2-0 से हराया था जबकि विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से 2-2 से ड्रा खेला था। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में दो गोल दागे। जर्मनी के लिए उसका पहला गोल 17 वें मिनट में मार्टिन हैनर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर किया। 

इसके तीन मिनट बाद ही 20 वें मिनट में मैट्स ग्रामबुश ने मैदानी गोल कर जर्मनी को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। मैच में तीसरा और चौथा क्वार्टर क्वार्टर रहित रहने के बाद जर्मनी ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मेजबान भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत को इससे पहले इंग्लैंड ने 3-2 से हराया था जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने अपने पहले मैच में 1-1 से ड्रा खेला था।