Sports

नई दिल्लीः टी-20 क्रिकेट में 800 से ज्यादा छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिकेट के बाद यू एफ सी में करियर बनाने के संकेत दिए हैं। अपनी हाजिरजवाबी और लैविश लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। गेल अक्सर अपनी पोस्ट के कारण भी चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनकी भारत के सप्निर युजवेंद्र चाहल के साथ हुई रोचक वार्ता भी चर्चा में रही थी। दरअसल चाहल ने जिम में ट्रेनिंग की अपनी फोटो वीडियो डाली थी इसमें वह गेल को चैलेंज करते दिख रहे थे। इस पर गेल ने रि-ट्विट किया था ये देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया।


38 साल के गेल ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी फिटनेस को दर्शाया है। गेल ने अपनी वीडियो के साथ लिखा है कि, यूएफसी मैं आ रहा हूं। वीडियो में गेल यूएफसी फाईट की तैयारी कर रहे हैं। गेल क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से माने जाते हैं, क्रिकेट के दौरान गेल आपको यूएफसी में दिखाई दे सकते हैं। गेल ने कुछ दिनों पहले भी एक वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें वो वर्कआउट कर रहे हैं।