Sports

नई दिल्लीः भारतीय ओपनर रहे गाैतम गंभीर भले ही अब टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित हो रहे हों, लेकिन उन्हें अब भी वापसी की पूरी उम्मीद है। गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास को लेकर कहा कि जो मायने रखता है वह ‘प्रेरणा’ है और जिस दिन वह इसे खो देंगे, वह संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

चयनकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं
गंभीर ने कहा कि पिछले साल से लगातार रन बना रहा हूं आैर आगे भी बनाता रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मुझमें रन बनाने की क्षमता नहीं रही तो मैं संन्यास ले लूंगा। साथ ही उन्होंने टीम चयनर्कताओं को लेकर कहा, ‘मैं चयनकर्ताओं से बात नहीं करता और मुझे चयनकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं है। मेरा काम रन बनाना है और मेरा ध्यान इसी पर है।

भारत को हर हाल में जीतना होगा
गंभीर का मानना है कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत को किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करनी चाहिए। गंभीर ने यह टिप्पणी भारतीय टीम के अगले महीने के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के संदर्भ में की जहां विराट कोहली की टीम की टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में कड़ी परीक्षा होगी।