Sports

नई दिल्ली : 2011 की क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कोच रहे गैरी कस्र्टन को आईपीएल के 11वें एडिशन में बतौर कोच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए वापसी की है। हालांकि कस्र्टन सिर्फ बैटिंग कोच होंगे। इससे पहले भी गैरी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2015 में कोचिंग दे चुके हैं। गैरी लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए उन्होंने 101 टैस्ट खेलकर 7289 रन बनाए। इनमें 21 शतक और 34 अद्र्धशतक शामिल हैं। इसी तरह वनडे में भी उन्होंने 185 मैच खेलकर 6798 रन बनाए। वनडे में लंबे समय तक सईद अनवर के 194, विवियन रिचड्र्स के 189 रनों के बाद गैरी ही 188 रन बनाकर एक मैच में सर्वाधिक रन बनाए वाले बल्लेबाजों की तालिका में रहे। हालांकि अब रोहित शर्मा 264 रन बनाकर इस सूची में पहले नंबर पर है लेकिन जब गैरी खेलते थे, तो इतने स्कोर तक कोई-कोई बल्लेबाज ही पहुंच पाता था। बता दें कि गैरी के पिता भी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। वह न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड (केपटाउन) के पिच क्यूरेटर भी रहे। ये वही मैदान है जहां अभी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से पहला टैस्ट खेलना है।

फैमिली मेंबर्स रहे क्रिकेट में : गैरी के पिता ही नहीं बल्कि उनके फैमिली के कई मेंबर्स भी क्रिकेट खेल चुके हैं। गैरी के सौतेले भाई पीटर 1992 वल्र्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल थे। उसके अलावा उनके छोटे भाई पीटर ने भी वेस्टर्न प्रोविनेंस के लिए 55 फस्र्ट क्लास मैच खेले हैं।