Sports

नई दिल्लीः तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए अच्छे अभ्यास की कवायद में भारत ने अभ्यास मैच खेलने की अपनी योजना को खत्म करके दक्षिण अफ्रीका दौरे में नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने चार युवा तेज गेंदबाजों की सेवाएं लेने का फैसला किया है।   

ये चार तेज गेंदबाज हैदराबाद के मोहम्मद सिराज, मध्यप्रदेश के अवैश खान, दिल्ली के नवदीप सैनी और केरल के यार्कर विशेषज्ञ बासिल थम्पी हैं। ये सभी तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं तथा रणजी और आईपीएल में तथा भारत ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।   

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘टेस्ट टीम में शामिल चोटी के पांच गेंदबाजों के बाद ये चारों अगले स्तर के तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाजों को नेट सत्र के दौरान थकाना से बचाना जरूरी है और इसलिए अच्छा अभ्यास मुहैया कराने के लिये अगले स्तर के तेज गेंदबाजों को वहां भेजा जाएगा। ’’