Sports

नई दिल्लीः खेलों की सामग्री से जुड़े प्रसारण को लेकर आज यहां देश का पहला 24 घंटे का ऑनलाइन रेडियो चैनल शुरू किया गया।  इस इंटरनेट रेडियो चैनल की शुरुआत स्पोट्स फ्लैशेस ने की है। यह विभिन्न खेलों से जुड़ा ऐप है जिसके जरिये खेलों से जुड़े कार्यक्रम, विशेषज्ञों की राय, खेल समाचार और दुनिया भर से लगभग चार सौ खेल स्पर्धाओं की जानकारी दी जाएगी। 

इसमें प्रीमियर लीग, आईपीएल और फीफा विश्व कप जैसे खेलों से भी जुड़े प्रसारण और जानकारी शामिल है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में स्पोट्स फ्लैशेस के संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य इस डिजिटल मंच पर हर उस खेल को जगह देना है जिसका प्रसारण टेलीविजन के खेल चैनल पर नहीं हो सकता है।’’     

अर्जुन पुरस्कार जीत चुके मुक्केबाज अखिर कुमार ने इस मौके पर कहा, ‘‘ क्रिकेट इसलिए लोकप्रिय है क्योंकि उसका प्रसारण ज्यादा होता है और रेडियो स्पोट्स फ्लैशेस से हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे खेलों को भी बढ़वा मिलेगा।’’ यह चैनल स्पोट्स फ्लैशेस मोबाइल ऐप और स्पोट्सफ्लैशेस.काम के जरिये चलेगा।