फीडे विश्व कप - कार्लसन बाहर ,सेथुरमन -विदित का फैसला टाईब्रेक से

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Sep, 2017 07:53 AM

fide world cup carlsen out

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में तीसरे  दौर का पहला राउंड विश्व शतरंज के लिए यह इतिहासिक उलटफेर का दिन साबित हुआ है सबसे बड़ी खबर है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के बू जियांजी से दो क्लासिकल मैच के अंक के आधार पर...

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में तीसरे  दौर का पहला राउंड विश्व शतरंज के लिए यह इतिहासिक उलटफेर का दिन साबित हुआ है सबसे बड़ी खबर है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के बू जियांजी से दो क्लासिकल मैच के अंक के आधार पर  विश्व कप से बाहर हो गए है  

PunjabKesari

पहला क्लासिकल हारने के बाद वह आज का मुक़ाबला सिर्फ ड्रॉ कर सके और 1.5-0.5 से पिछड़कर बाहर हो गए पर वह सिर्फ अकले दिग्गज नहीं रहे पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक उक्रेन के दिग्गज इवांचुक से 1.5-0.5 से  हारकर बाहर हो गए । अमेरिकन दिग्गज विश्व कप के प्रबल दावेदार हिकारु नाकामुरा भी रूसी खिलाड़ी ब्लादिमीर फेडोसीव से दो क्लासिकल के आधार पर 1.5-0.5 से हारकर बाहर हो गए। विश्व के शीर्ष 10 में से 3 की विदाई तो सिर्फ इसी राउंड में हो गयी । इससे पहले आनंद , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और अजरबैजान के  ममेद्यारोव पहले ही बाहर होने वाले शीर्ष 10 के खिलाड़ी रहे है । अब देखना होगा विश्व के शीर्ष 10 में शामिल अमेरिका के वेसली सो और  फेबियानों  कारुआना , अर्मेनिया के लेवान आरोनियन और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक क्या कमाल दिखाते है । 

PunjabKesari

सेथुरमन और  विदित के भाग्य का फैसला अब टाइब्रेक पर -  भारत के द्रष्टिकोण से देखे तो भारत के  ग्रांड मास्टर सेथुरमन नें विश्व नंबर 11 अनिश गिरि को शायद एक बड़ा जीवनदान दिया उन्हे हराकर वह एक नया अध्याय लिखने के बहुत करीब थे और उन्होने आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दिखाया की उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन पोनोमरियोव और हरिकृष्णा पर उनकी जीत सिर्फ तुक्का नहीं थी आज के मैच में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उन्होने सिसिलियन नजडोर्फ में शुरुआत से ही अनीश के रानी के हिस्से में दबाव बनाया और फिर अचानक उनके राजा की ओर कमजोरी को भाँप कर आक्रमण किया परिणाम स्वरूप वह लगातार बेहतर होते गए हालांकि वह अनीश के हाथी और रानी के जबाबी हमले में अपनी बढ़त गंवा बैठे और मैच ड्रॉ हो गया  

PunjabKesari

वहीं विदित नें सधा हुआ खेल दिखाया और कल के बाद आज भी उनका क्लासिकल मुकबाल चीन के डिंग लीरेंन से ड्रॉ रहने से अब वह पहली बार इस विश्व कप में कल टाईब्रेक का मुक़ाबला खेलेंगे ! याने भारत की दोनों उम्मीद अभी कायम है की  विश्व कप के अगले दौर में हमें तिरंगा जरूर नजर आएगा । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!