फीडे ग्रांड प्रिक्स शतरंज : हरिकृष्णा की करारी हार

Edited By ,Updated: 19 May, 2017 06:47 PM

fide grand prix   harikrishna lost

भारतीय ग्रांड मास्टर हरिकृष्णा के लिए जैसे बुरा दौर खत्म ही नहीं हो रहा ,पिछले मैच में एडम्स के उपर जीत दर्ज कर वापसी के संकेत देने वाले हरिकृष्णा को फीडे ग्रांड प्रिक्स के छठे राउंड में अनुभवी इज़राइल के बोरिस गेल्फेंड के हाथो करारी हार का सामना...

मॉस्को ,रूस । ( निकलेश जैन  ) भारतीय ग्रांड मास्टर हरिकृष्णा के लिए जैसे बुरा दौर खत्म ही नहीं हो रहा ,पिछले मैच में एडम्स के उपर जीत दर्ज कर वापसी के संकेत देने वाले हरिकृष्णा को फीडे ग्रांड प्रिक्स के छठे राउंड में अनुभवी इज़राइल के बोरिस गेल्फेंड के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा है यह ना सिर्फ इस मैच के लिए बल्कि उनकी विश्व रैंकिंग के लिए भी काफी नुकसानदायक नजर आ रहा है । 

पिछले मैच में माइकल एडम्स के उपर जीत से हरीकृष्णा की वापसी की उम्मीद नजर आ रही थी पर आज एक बार फिर बोरिस के खिलाफ उनके खेल से यह साफ हो गया की वह अभी पूरी लय में नहीं है उन्होने कई गलत चाल चली । बोरिस नें उन्हे ओपन केटलन ओपेनिंग में शुरुआत से बोर्ड के केंद्र और रानी के तरफ के हिस्से से प्यादो और घोड़ो से परेशान करने की कोशिश की हालांकि बोरिस की सभी चाले सही नहीं थी और हरीकृष्णा उनका सही जबाब दे यह मैच अपनी मुट्ठी में कर सकते थे पर उनके खेल से यह साफ था की वह मैच के दौरान बोरिस के खेल का सही आकलन नहीं कर पा रहे थे । उन पर समय का दबाव भी बढ़ रहा था ऐसे में 27वी चाल में बोरिस ने एक शानदार प्रयास में एक प्यादे की बढ़त हासिल कर ली और खेल को  एंडगेम की तरफ ले गए । हालांकि कई बार ऐसा लगा की हरीकृष्णा का सही खेल मैच को ड्रॉ के तरफ खीच सकता है पर ऐसा नहीं हुआ और बोरिस नें 52 चालों में एक शानदार जीत दर्ज की । 

इस हार के साथ अब हरिकृष्णा सयुंक्त तीसरे से सीधे 13वे स्थान पर सरक गए है । ऐसे में वापसी का एक ही रास्ता है उन्हे अपने सभी बचे 3 मैच जीतने होंगे । 

छह राउंड के बाद की स्थिति 

Rk SNo Ti. Name FED Rtg Pts rtg+/-
1 4 GM Ding Liren CHN 2773 4,0 6,9
  5 GM Mamedyarov Shakhriyar AZE 2772 4,0 5,3
3 1 GM Vachier-Lagrave Maxime FRA 2795 3,5 -1,6
  2 GM Nakamura Hikaru USA 2786 3,5 -0,3
  6 GM Svidler Peter RUS 2755 3,5 2,0
  8 GM Grischuk Alexander RUS 2750 3,5 1,4
  12 GM Gelfand Boris ISR 2724 3,5 7,9
  13 GM Radjabov Teimour AZE 2710 3,5 9,0
9 3 GM Giri Anish NED 2785 3,0 -5,7
  15 GM Tomashevsky Evgeny RUS 2696 3,0 3,4
  18 GM Hammer Jon Ludvig NOR 2621 3,0 9,3
12 7 GM Nepomniachtchi Ian RUS 2751 2,5 -9,8
  9 GM Harikrishna P. IND 2750 2,5 -7,9
  14 GM Vallejo Pons Francisco ESP 2710 2,5 -3,5
  16 GM Hou Yifan CHN 2652 2,5 2,7
  17 GM Salem A.R. Saleh UAE 2633 2,5 4,2
17 10 GM Adams Michael ENG 2747 2,0 -8,7
18 11 GM Inarkiev Ernesto RUS 2727 1,5 -14,6

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!