Sports

इंडियन वेल्स: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सत्र में जीत की लय जारी रखते हुए बोर्ना कोरिच को 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि इस स्विस सुपरस्टार को दुनिया के 49वें नंबर के खिलाड़ी कोरिच से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन फेडरर ने पहला सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार 17वां मुकाबला जीता।

खिताबी मुकाबला फेडरर और डेल पोत्रो के बीच
फेडरर के करियर की शुरूआत 2006 में रही थी जिसमें उन्होंने लगातार 16 मैच जीते थे। यह गत चैंपियन अब इंडियन वेल्स में रिकार्ड छठा खिताब हासिल करना चाहेगा जिसके लिए उनकी भिड़ंत फाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से होगी। डेल पोत्रो ने कनाडा के मिलोस राओनिच को महज 65 मिनट में 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।