Sports

लंदनः भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में अभी काफी समय बचा है, लेकि इससे पहले इंग्लैंड खेमा डर चुका है। इसका कारण है कप्तान विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट खेलना। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान बाब विलिस ने कोहली को काउंटी ना खेलने की सलाह दी। 

विलिस का मानना है कि विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देना मूर्खतापूर्ण होगा। विलिस चाहते हैं कि वह उसी खराब फार्म में रहे जो 2014 में थी जब भारतीय टीम यहां टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी । उन्होंने कहा,‘‘ उसका वह खराब फार्म जारी रहना चाहिए जो पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर था। हम नहीं चाहते कि इंग्लैंड अपनी धरती पर टेस्ट श्रृंखला हारे और इसका कारण यह हो कि हमने इन विदेशी खिलाडिय़ों को यहां काउंटी खेलने का मौका दिया ।’’      

बता दें कि कोहली अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिए सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे । विलिस ने स्काय स्पोटर्स से कहा,‘‘ विदेशी खिलाडिय़ों को काउंटी खेलने की अनुमति देना मेरी समझ से परे है ।’’ कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा यार्कशर के लिए और ईशांत शर्मा ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।