Sports

नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा समय में वनडे सीरीज का पांचवा मैच खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के बाद 18 फरवरी को इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रंखला होगी। दक्षिण अफ्रीका ने 20-20 मैचों के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है। उन्होंने टीम में तीन नए खिलाड़ी शामिल किए हैं। क्रिस्टियान जोंकर, जूनियर डाला और हेनरिक क्लासेन भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने डु प्लेसिस की जगह जेपी ड्यूमिनी को 20-20 सीरीज के लिए कप्तान घोषित कर दिया है। प्लेसिस की उंगली फ्रैक्चर है, जिसके कारण वे पहले वनडे के बाद कोई भी मैच नहीं खेल पाए। आपको बता दें कि क्रिस्टियान जोंकर कमाल के बल्लेबाज हैं। जूनियर डाला अपनी तेज गेंदबाजी से जाने जाते हैं। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अभी तक अफ्रीका के लिए किसी भी दौरे में खेलने नहीं गए हैं। हेनरिक क्लासेन बतौर विकेटकीपर की भूमिका अदा करेंगे। चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका ए टीम का नाम भी दिया है। जो वार्म-अप मैच के खिलाड़ियों को आॅस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाएंगे। 

भारत के खिलाफ टी 20 मैचों के लिए अफ्रीकी टीम- जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हाइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, हारून फांगिसो, एंडिल फहलुकवेओ, टैब्राज़ शमसी , जॉन-जॉन स्मट्स।

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच के लिए अफ्रीकी टीम- ख्या जोंडो (कप्तान), थुइनिस डी ब्रुइन, जुबैर हमजा, बेयरन हेन्ड्रिक्स, पीटर मालन, वियन मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डुएन ओलिवियर, रूडी दूसरा, मालुसी सिबोतो, शॉन वॉन बर्ग।