Sports

नई दिल्लीः भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी टीम पर हैरतअंगेज जीत हासिल करने वाली नेपाल की टीम को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी। नेपाल की टीम ने यहां चल रहे एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हराकर इतिहास रचा। 

भारतीय टीम के कोच द्रविड़ ने इस कम स्कोर वाले मुकाबले में नेपाल की 19 रन की जीत के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के कोच विनोद कुमार दास के पास जाकर उन्हें बधाई दी। द्रविड़ मैच समाप्त होने के बाद दास के पास गये और उनकी टीम की जीत के लिये बधाई देते हुये कहा कि नेपाल इस जीत का पूरी तरह हकदार था। 

दास ने द्रविड़ से बधाई मिलने के बाद कहा कि द्रविड़ बेहद विनम्र थे। उन्होंने हमें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम इस जीत के पूरी तरह हकदार थे। मुझे खुशी है कि उन्होंने हमारे प्रयास को सराहा और उन जैसे दिग्गज बल्लेबाका से सराहना मिलना हमारे लिये एक बड़ा सम्मान है। दास नेे कहा कि हम काफी रोमांचित हैं क्योंकि हमने भारत को कभी भी किसी स्तर पर हराया नहीं था। भारत की ताकत को जानते हुए मैं कह सकता हूं कि यह हमारी बड़ी जीत है। इस जीत से हमारा मनोबल काफी मजबूत होगा।