Sports

नई दिल्ली: महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने कहा है कि डेविस कप में भारत के युगल संयोजन को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि एकल मैच बराबरी पर रहने पर ही युगल का महत्व रहता है। एआईटीए ने चीन के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को चुना है हालांकि बोपन्ना ने पेस के साथ खेलने पर ऐतराज जताया था। यह पूछने पर कि क्या दोनों की जोड़ी बनाना सही था जिनका आपस में अच्छा तालमेल नहीं है

हम विश्व ग्रुप में जगह बनाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

अमृतराज ने कहा ,‘‘ मैं नहीं जानता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे लिए अहम मसला नहीं है। पहला मसला चार एकल मुकाबले हैं । हम विश्व ग्रुप में जगह बनाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए शीर्ष 50 में शामिल खिलाड़ी चाहिए। बाकी मसले आते जाते रहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो तिल का ताड़ बनाया जा रहा है ।’’ उन्होंने बताया कि ,‘‘ कोई भी यह सोचकर टेनिस नहीं खेलता कि वह युगल या मिश्रित युगल विशेषज्ञ बनेगा। एक पांच साल के बच्चे से पूछे तो वह कभी नहीं कहेगा कि वह मिश्रित युगल खिलाड़ी बनना चाहता है। वह अगला रोजर फेडरर या रफेल नडाल ही बनना चाहेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ युगल का महत्व तब है जब एकल मुकाबले बराबरी पर रहे ।’’

टूर पर साथ खेलने वाले खिलाडय़ों के डेविस कप में जीतने की उम्मीद अधिक रहती है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ इन खिलाडिय़ों को डेविस कप खेलने के लिए साथ में खेलना होगा । हमारे पास अच्छे डेविस कप खिलाड़ी रहे हैं। रामनाथन कृष्ण, रमेश कृष्ण, जयदीप मुखर्जी और प्रेमजीत लाल, अनंद , लिएंडर और महेश भूपति । ये सभी अच्छी टीमें थी क्योंकि साल भर साथ खेलते थे ।’’ अमृतराज ने कहा ,‘‘ अचानक किसी को चुनकर साथ खेलने के लिए कहना कठिन होता है जब आप टूर पर साथ नहीं खेल रहे हों ।’’