Sports

नई दिल्ली: पहले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपनी बलखाती गेंदों का कमाल दिखाया जबकि बाद में शिखर धवन ने नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां श्रीलंका को आसानी से 8 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।  इस मैच में एक वक्त ऐसा था जब उपुल थरंगा 95 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी धोनी ने फुर्ती से स्टंपिंग करके सभी को हैरान कर दिया और वहीं विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। 


दरअसल, श्रीलंकाई पारी के दौरान 28वें ओवर की पहली गेंद जैसे ही चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बल्लेबाज उपुल थंरगा को डाली, तो वह पूरी तरह से गेंद को मारने से चूक गए और थंरगा क्रीज के आगे बढ़ गए, लेकिन धोनी ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए तुंरत गेंद को अपने हाथों में लिया और गिल्लियां उड़ा दी। किसी को विश्वास नहीं आ रहा था कि थंरगा आउट हो गए है। धोनी ने अपील कर दी थी। इस अपील पर  थर्ड अंपायर से मदद मांगी, तो रिप्ले में यह साबित हो गया कि थरंगा का पैर क्रीज से बाहर है और थंरगा को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। बता दें कि थंरगा इस मैच में अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आउट हो गए है। इससे पहले इस सीरीज के पहले मैच में इन्होने 49 रनों की पारी और दूसरे वनडे में केवल 7 रन ही बनाए थे।