Sports

जालन्धर : दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद अगर वनडे सीरीज में कोई विराट कोहली के बाद चमका है तो वो है शिखर धवन। धवन इस सीरीज में तीन अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। धवन की आतिशी फॉर्म का आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वह लगभग हर मैच में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। हालांकि दूसरे और तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के छोटे लक्ष्य के कारण वह ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए। लेकिन अगर धवन पहले खेलते तो सीरीज में अब तक उनके तीन शतक तो पक्के थे। सीरीज में खेले गए दूसरे मैच में ही धवन की स्ट्राइक 100 से नीचे आई थी जब उन्होंने 56 गेंद में 51 रन बनाए थे। इसके अलावा सीरीज के हर मैच में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्ट्राइक रेट का शतक लगा रहे हैं।

देखिए धवन का वनडे सीरीज में स्ट्राइक रेट

पहला वनडे : 29 गेंद में 35 रन, स्ट्राइक रेट 120.68 (6 चौके)
दूसरा मैच : 56 गेंद में 51 रन, स्ट्राइक रेट 91.07 (9 चौके)
तीसरा मैच : 63 गेंद में 76 रन, स्ट्राइक रेट 120.63 (12 चौके)
चौथा मैच : 105 गेंद में 109 रन, स्ट्राइक रेट 103.80 (10 चौके, 2 छक्के)
पांचवां मैच : 23 गेंद में 34 रन, स्ट्राइक रेट 147.83 (8 चौके)