Sports

धर्मशाला: भारतीय बल्लेबाजी तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कहा कि यह उनकी टीम के लिए आंख खोलने वाला है। 

रोहित ने भारत की सात विकेट से हार के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अगर हमने 70 - 80 रन और बनाए होते तो स्थिति भिन्न होती। इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। यह हम सबके लिए आंख खोलने वाला है। ’’ 

धोनी को नहीं मिला साथ
भारतीय टीम केवल 112 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 20.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। भारत की तरफ से केवल महेंद्र सिंह धोनी (65) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए।  रोहित ने कहा कि वह धोनी के प्रयास से हैरान नहीं थे।  उन्होंने कहा, ‘‘वह(धोनी) जानते हैं कि इन परिस्थितियों में क्या करना है। मुझे कोई हैरानी नहीं। अगर उनका साथ देने वाला कोई और होता तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी पिच से कुछ मदद मिल रही थी लेकिन 112 रन पर्याप्त नहीं थे। ’’  

विराट कोहली की अनुपस्थिति में वनडे में कप्तानी करने के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा अनुभव नहीं रहा। कोई भी मैच नहीं हारना चाहता। हमें अब अगले दो मैचों पर ध्यान केंद्रित करके अच्छी वापसी करनी होगी। ’’