Sports

कुरुक्षेत्रः दिल्ली के वुशू खिलाडियों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चल रही 16 वीं जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप के दूसरे दिन सात गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीत लिया। जूनियर एशियाई कांस्य पदक विजेता रेजिना तमांग ने नानकुआन और नानदाओ इवेंट (तीसरा सेट) में दो स्वर्ण पदक जीत शानदार शुरुआत की। रेजिना के अभी तीन इवेंट्स और बाकी है। 

रेजिना के भाई शशि तमांग ने भी चानकुआन इवेंट (दूसरा सेट) में स्वर्ण पदक जीता। तमांग के भी अभी चार इवेंट्स बाकी हैं। सुरोजीत सरदार ने भी नानकुआन और नानदाओ तीसरा सेट में दो गोल्ड पदक जीते। साजन थापा नानकुआन (दूसरा सेट) और दिव्या राना नानकुआन (दूसरा सेट) ने भी अपने अपने इवेंट्स में गोल्ड पदक जीते। अभिषेक महतो ने ताईची कुआन इवेंट में सिल्वर पदक जीता।  

वहीं शानशू इवेंट में सलमान (45 किग्रा) और तुषार (60 किग्रा) ने अगले राउंड में जगह बनायीं जबकि भुवन (48 किग्रा), सोनू सिंह (52 किग्रा) और साहिल (70 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा। चैंपियनशिप में दिल्ली वुशू टीम के 21 खिलाड़ी और चार टीम अधिकारी हिस्सा ले रहें हैं।