Sports

पेरिस : ऑस्ट्रेलियाई ओपन खत्म होने के 5 दिन बाद अब टेनिसप्रेमियों की नजरें इस सप्ताह होने वाले डेविस कप पर होगी हालांकि रोजर फेडरर, रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे सितारे इसमें नजर नहीं आएंगे। गत चैम्पियन फ्रांस अपने अभियान का आगाज नीदरलैंड के खिलाफ करेगा जबकि 32 बार का चैम्पियन अमेरिका का मुकाबला सर्बिया से होगा। फ्रांस का डेविस कप में नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 10.0 का है।  
स्विटजरलैंड को 4 साल पहले खिताब दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन रोजर फेडरर और चोटिल स्टार वावरिंका इस बार नहीं खेल रहे हैं। नोवाक जोकोविच चोट के कारण सर्बियाई टीम का हिस्सा नहीं है जबकि स्पेन को रफेल नडाल और ब्रिटेन को एंडी मर्रे की कमी खलेगी। क्रोएशियाई चुनौती की अगुवाई दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी मारिन सिलिच करेंगे जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में फेडरर ने हराया। क्रोएशिया का सामना कनाडा से होगा। हंगरी का सामना पिछले उपविजेता बेल्जियम से होगा।