Sports

नई दिल्लीः 2017 का फीफा बेलोन डियोर खिताब जीतकर क्रिस्टियोनो रोनाल्डो ने मैसी के साथ 5-5 की बराबरी कर ली है। पेश है- रोनाल्डो के कुछ ऐसे फैक्ट्स जो आप कम ही जानते होंगे।

हर मिनट में गोल करने वाले खिलाड़ी हैं रोनाल्डो
फरवरी 2014 तक क्रिस्टियोनो रोनाल्डो ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था जिसके आसपास भी कोई नहीं है। रोनाल्डो 90 मिनट के खेल के दौरान हर मिनट में गोल करने वाले खिलाड़ी भी है। मसलन- गेम के पहले मिनट से लेकर आखिर 90वें मिनट तक हर मिनट में रोनाल्डो ने गोल किया है। मैच का आखिरी मिनट उन्हें खासा पसंद है। 90वें मिनट में वह 22 बार गोल कर चुके हैं। इसी तरह फस्र्ट हाफ के अंत तक यानी 45वें मिनट में रोनाल्डो 12 गोल कर चुके हैं। इसके अलावा 23वें और 68वें मिनट में भी वह 10-10 गोल कर चुके हैं। 26वें, 58वें, 70वें, 82वें मिनट में वह 8-8 गोल कर चुके हैं।
PunjabKesari
जानें रोचक फैक्ट-
-14 साल की उम्र मेें अपने टीचर पर कुर्सी फेंकने के कारण वह स्कूल से निकाल दिए गए थे। 
-15 साल की उम्र में हार्ट सर्जरी हुई थी, इससे उभरे और महान फुटबालर बने।
-20 साल के थे वह जब उनके पिता का लीवर फेल होने से निधन हो गया।
-क्राई बेबी के नाम से भी लोग उन्हें जानते हैं। यह नाम उन्हें उनकी मां डोलोरेस ऐवियरो ने दिया था। क्योंकि रोनाल्डो बचपन में छोटी-छोटी बातों पर रो देते थे। तब भी जब फुटबॉल खेलते वक्त उन्हें कोई पास न दे।
-रोनाल्डो ने अपने 30वें मैच में पहला गोल किया था।
-रोनाल्डो ऐसे पहले प्लेयर है जो 50 से ज्यादा नॉकआउट गोल कर चुके हैं।
-रोनाल्डो ऐसे पहले प्लेयर हैं जो तीन यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में गोल कर चुके हैं।
-रोनाल्डो 6 बार पांच गोल तो दो बार एक ही मैच में चार गोल कर चुके हैं।
-रोनाल्डो अब तक 32 बार हैट्रिक लगा चुके हैं। जबकि मैसी 28
-रोनाल्डो क्लब स्तर पर 540 गोल कर चुके हैं। (26 सितंबर 2017 तक)
-130 किलोमीटर की स्पीड से किक लगाते हैं, यानी 31 मीटर प्रति सैकंड।
PunjabKesari
2 बार, 1 ही दिन, 2 हैट्रिक लगा चुके हैं मैसी और रोनाल्डो 
20 नवंबर 2010 को दोनों ने अपने-अपने क्लब की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाई थी। रोनाल्डो ने हैट्रिक लगा अपने क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को एथलेटिक बिलबाउ से 5-1 से जिताया तो दूसरी तरफ मैसी ने बार्साेलोना की ओर से हैट्रिक लगाते हुए अल्मिेरिया को 8-0 से हराया। 
24 सितंबर 2011 को भी दोनों ने अपने-अपने क्लब की तरफ से हैट्रिक लगाई। रोनाल्डी ने रोयो वेलेकानो को 6-2 से हराया तो मैसी ने हैट्रिक से अपने क्लब को एटेलटिको मैड्रिड के खिलाफ 5-0 से जिताया।

बेलोन डियोर अवॉर्ड जीतने वाले फुटबाॅलर
2008 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2009 लियोनल मैसी
2010 लियोनल मैसी
2011 लियोनल मैसी
2012 लियोनल मैसी
2013 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2014 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2015 लियोनल मैसी
2016 क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2017 क्रिस्टियानो रोनाल्डो