Sports

जालन्धर (करण सिंह) : क्रिकेट प्रेमियों का अगर दिमाग टटोलें तो यह ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी कि एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला प्लेयर कौन है। यकीनी तौर पर सबके जहन में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ का नाम खुद ब खुद आ जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक महीने में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन हैं। अगर नहीं तो हम बताते हैं। अरे भाई, मोहम्मद युसूफ ही हैं। हालांकि हमारे जहन किसी और क्रिकेटर के नाम की उत्सुकता जरूर होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि मोहम्मद युसूफ ने 2006 में बनाए 1788 टेस्ट रन में से ज्यादातर नवंबर महीने में ही बनाए थे। 

युसूफ ने जड़े थे चार शतक, एक अर्धशतक
PunjabKesari
वैस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। इसमें मोहम्मद युसूफ वैस्टइंडीज गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में युसूफ ने 192 रन बनाए थे। इसके बाद मुलतान में 56 और 191, तो कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में 102 और 124 रन बनाए थे। तीनों मैच नवंबर के महीने में ही खेले गए थे। इस तरह युसूफ ने एक महीने में रिकॉर्ड 665 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

ग्राहम गूच का तोड़ा था रिकॉर्ड
PunjabKesari
युसूफ से पहले यह रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम था। गूच ने 1990 के जुलाई में 640 रन बनाए थे। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 और 30 तो इंडिया के खिलाफ लॉड्र्स में 333 और 123 रन शामिल हैं। इसके बाद 634 रन के साथ रिकी पोंटिंग का नाम आता है। पोंटिंग ने दिसंबर 2003 में 634 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के मास्काजदा के नाम
PunjabKesari
वहीं वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्काजदा के नाम पर हैं। उन्होंने अक्तूबर 2009 में केन्या और बंगलादेश के खिलाफ खेले गए 8 मैचों में 595 रन बनाए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। जो अप्रैल 1998 में 564 रन बना चुके हैं।