Sports

मुंबईः भारतीय हाॅकी टीम के ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के साथ प्रतिभा प्रतिनिधित्व एजेंसी कार्नरस्टोन ने आज यहां करार की घोषणा की। वह हाॅकी से जुड़े पहले खिलाड़ी है जिससे कंपनी ने करार किया है। इस करार के तहत पंजाब के फरीदकोट से आने वाले इस हाॅकी खिलाड़ी के विज्ञापन, व्यावसायिक गतिविधियों और विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूदगी के प्रबंधन से जुड़ा काम कार्नरस्टोन के जिम्मे होगा।

रूपिंदर ने 2010 मलेशिया के इपोह में हुए सुल्तान अजलान शाह कप से अपने करियर का आगाज किया था जिसे भारत ने जीता था। इस टूर्नामेंट के 2011 और 2013 सत्र में वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। देश की ओर से 77 मैचों में 183 गोल करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं कार्नरस्टोन से जुडऩे वाला पहला हाॅकी खिलाड़ी बनने पर मैं खुश हूं। कार्नरस्टोन विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, सुनील छेत्री और दीपा मलिक जैसे खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्व करती है। भारत में हाॅकी का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है। जिसका श्रेय राष्ट्रीय टीम के निरंतर प्रदर्शन को जाता है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग खिलाडिय़ों के प्रयासों की सराहना कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि मैं वो सब करूंगा जिससे भारतीय हाॅकी टीम नयी ऊंचाइयों को छू सके।’’