Sports

नई दिल्लीः एक साल बाद वापसी करने वाले सुरेश रैना ने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सभी का दिल जीत लिया। केपटाउन में खेले गए अफीकी दौरे के आखिरी मैच में रैना ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा रहा। इसके अलावा उन्होंने डेविड मिलर का विकेट लिया। उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया। रैना के इस प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस खुश नजर आए। फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। प्रिंयका ने अपने ओफिय़ल अकाउंट पर रैना को विश करते हुए लिखा, ‘‘वह पल जब आपके दिल में बहुत खुशी होती है और आंखें आंसुओं से भर जाती है। आप पर बहुत गर्व है सुरेश रैना।’’ प्रियंका के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी रैना की तारीफों के पुल बांधे।  


मैं दावे से कह सकता हूं कि वनडे टीम में वापसी करूंगा
पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रैना ने जूनियर डाला की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने खतरनाक इरादे साफ कर दिए। सुरेश रैना के प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है कि वे जल्द ही वनडे टीम में वापसी करेंगे। मैच के बाद रैना ने कहा कि, ‘‘बस कुछ और मैचों की बात है मैं दावे से कह सकता हूं कि वनडे टीम में मैं वापसी करूंगा। मैं पिछले दो सालों से काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं जिम और मैदान दोनों जगह पसीना बहा रहा हूं। मैं बस इसी सोच के साथ मेहनत कर रहा था कि एक दिन टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलूंगा। भगवान ने मेरी मदद की। मैंने मानसिक तौर पर खुद को मजबूत बनाया है।’’