Sports

नई दिल्लीः पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें आैर बढ़ गई हैं। हसीन ने शमी पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे आैर कहा था कि उन्होंने दुबई में अलिस्बा नामक एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए थे। इसमें मोहम्मद भाई नामक एक व्यक्ति की भूमिका भी बताई गई थी जो इंग्लैंड में रहता है। अब इस मामले पर बीसीसीआई शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराएगा। बीसीसीआई ने पहले से ही शमी का सालाना अनुबंध होल्ड पर कर दिया था।

सीओए ने एंटी करप्शन को भेजा ई-मेल
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बुधवार को बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के हेड नीरज कुमार को पत्र भेजकर इस मामले की जांच करने को कहा है। विनोद ने एक हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट एसीयू को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी के अलावा सभी पदाधिकारियों को भी ये पत्र भेजा गया है। इस पत्र में राय ने लिखा है, ‘‘ यह पत्र मोहम्मद शमी के खिलाफ आरोपों से संबंधित विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में हैं। प्रशासकों की समिति ने उस टेलीफोन बातचीत की रिकॉर्डिंग को सुना है जिसका दावा किया जा रहा कि वह शमी और उनकी पत्नी के बीच बातचीत की है। यह ऑडियों रिकॉर्डिंग पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं।’’ राय ने कहा, ‘‘ बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत कृपया इन आरोपों की जांच कर सीओए के पास अपने अपने निष्कर्षों के साथ साैंपे कि क्या इस आधार पर जांच को आगे बढऩे की जरूरत हैं।’’ 

राय ने कहा, ‘‘ मामले की जांच इन पहलुओं पर करना चाहिए- 
(1) मोहम्मद भाई और अलीश्बा  की पहचान तथा पिछला इतिहास 
(2) क्या मोहम्मद भाई द्वारा शमी को अलीश्बा के जरीए कोई रकम भेजी गई 
(3) अगर पैसा भेजा गया तो इस पैसे का मकसद क्या था? ’’

राय ने कहा कि मामले की जांच सिर्फ भ्रष्ट्राचार के आरोपों से जुड़ी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ सीओए चाहती है कि मामले की जांच सिर्फ ऊपर जिक्र किए गए मामले तक ही सीमित रहे और शमी पर लगे दूसरे आरोपों को तब तक इसके दायरे में नहीं लाया जाए जब तक आपको ऐसा नहीं लगता की वह बीसीसीआई के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत आता हो।’’ 

खतरे में क्रिकेट करियर
मामले को बढ़ता देख अब शमी का क्रिकेट करियर भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। आईपीएल सीजन 11 की शुरूआत कुछ दिनों में होनी वाली है, लेकिन शमी का इसमें खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। 16 मार्च को अब आइपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि क्या शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेंलेगे या नहीं। 

हसीन ने अपने पति शमी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। हसीन ने शमी पर मारपीट, बाहर की लड़कियों के साथ अवैध संबंध, दहेज प्रताड़ित आैर पाकिस्तानी कनेक्शन जैसे आरोप लगाए हैं। शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।