Sports

कोलकाताः भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज कहा कि तेज गेंदबाजों की मुफीद ईडन गार्डन्स की पिच पर खेली गयी 52 रन की पारी से विपरित परिस्थितियों में उनकी मानसिक मजबूती का पता चलता है। पुजारा की 52 रन की पारी के दम पर भारत ने मुश्किल पिच पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 172 रन बनाये।   

पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे चुनौतीपूर्ण विकेट पर बल्लेबाजी करना पसंद है। यह मेरी तकनीक और मानसिकता के मुफीद है। ऐसी परिस्थितियों में आपका चरित्र निखरता है और आपको विश्वास होता है कि आप टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल सकते है। मुश्किल विकेट पर मैं और मजबूत होने की कोशिश करता हूं।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी परिस्थियों में मैं खुद को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं और कहता हूं कि आज वह मौका है जब मजबूत रहते हुये अपना चरित्र दिखाना होगा। ’’  बारिश के कारण बार बार मैच रुकने से पुजारा के लिये बल्लेबाजी और भी चुनौतिपूर्ण हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमेशा चुनौतिपूर्ण होता है क्योंकि मौसम हमारे हाथ में नहीं होता है। टेस्ट क्रिकेट में हमेशा आपको सीखने की जरूरत होती है। बार बार मैच में रूकावट आने से बल्लेबाजों के लिये मुश्किल होती है। ’’