Sports

नागपुर: पिछले एक वर्ष में भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरी सभी के सामने आ चुकी है लेकिन उनके साथी चेतेश्वर पुजारा को भरोसा है कि वह जल्द ही इस परेशानी से बाहर निकल आएंगे।  

रहाणे को स्पिनरों से निपटने का तरीका ढूंढने में दिक्कत हो रही है और उन्होंने इस साल के शुरू में पल्लेकेले में बनाई गई 132 रन की पारी को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।  हालांकि पुजारा को भरोसा है कि रहाणे एक अच्छी पारी खेलने के बाद फार्म में वापसी कर लेंगे।   

उन्होंने कहा कि रहाणे एक शानदार खिलाड़ी है। निश्चित रूप से, इस समय वह स्कोर नहीं बना पा रहा है लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो जल्द ही फार्म में वापसी करेगा। उसके खेलने की शैली अछ्वुत है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह फार्म में वापसी के लिए केवल एक पारी दूर है।  पुजारा ने कहा, ‘‘जिस क्षण वह बड़ा स्कोर बनायेगा, वह फार्म में आ जाएगा और भारतीय टीम के लिये काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित होगा।