Sports

गुवाहाटी:  मेजबान भारत की दो मुक्केबाजों नेहा यादव (+81) और अनुपमा ( 81) को आईबा विश्व महिला युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के चौथे संस्करण के शनिवार को यहां निकले गए ड्रा में सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। टूर्नामेंट रविवार से यहां नबीन चंद्र बोरदोलोई इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा है। भारत की कुछ अन्य मुक्केबाजों ज्योति और नीतू को पहले राउंड में बाई मिली है। 

आईबा के अध्यक्ष मार्क टेनर ने ड्रा के बाद संवाददाता सम्मलेन में कहा कि इस टूर्नामेंट से कुछ मुक्केबाज यूथ ओलपिंक के लिए क्वालीफाई करेंगी। उन्होंने कहा कि आईओसी और आईबा मिलकर महिला मुक्केबाजी को पुरुष मुक्केबाजी के बराबर ले जाने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर मौजूद एशियाई चैंपियन और 5 बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम ने कहा कि वह प्रतियोगिता में मुकाबले शुरू होने का बेताबी से इन्तजार कर रही हैं। उन्होंने आईबा को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भारत को देने के लिए धन्यवाद दिया और सभी मुक्केबाजों को अपनी शुभकामनाएं दीं।